बीजेपी सांसद केसी पटेल हनी ट्रैप मामले में एक नया मोड़ आ गया है. सांसद के लेटर हेड पर वीपी हाउस में एक महिला के नाम पर दो रूम सेट बुक करने का आवेदन किया गया था. यह लेटर 10 मार्च 2017 का है, जिसमें सांसद केसी पटेल की ओर से महिला को अपना गेस्ट बताते हुए 11 महीने के लिए रूम बुक करने की बात कही गई है.
सांसद केसी पटेल ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है कि एक गैंग ने उन्हें हनी ट्रैप किया. गैंग को एक महिला चलाती है. सांसद को गाजियाबाद ले जाकर उनकी अश्लील सीडी बनाई गई और अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. एक महिला उनसे 5 करोड़ रुपये मांग कर रही है. पुलिस ने नॉर्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सांसद की शिकायत के बाद आरोपी महिला खुद मीडिया के सामने आई. 'आजतक' से बातचीत करते हुए महिला ने सांसद के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि उन्होंने उसे डरा-धमकाकर कई बार उसके साथ रेप किया था. महिला पेशे से वकील है. सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एक मामले में उसकी मुलाकात सांसद केसी पटेल से हुई थी.
महिला का आरोप है कि उसी केस के सिलसिले में सांसद ने उसे अपने 604, नर्मदा अपार्टमेंट पर बुलाया. वहां सांसद ने उसके साथ रेप किया. उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी. आरोप है कि सांसद ने उससे कहा, 'तुम हमें जानती नहीं हो. हमारी केंद्र में सरकार है, गुजरात में है, उत्तर प्रदेश में भी हमारी सरकार है. हम जैसा चाहेंगे वैसा करेंगे.'
महिला ने बताया कि वह सांसद की धमकी से बहुत डर गई थी. इसके बाद सांसद ने अपने फ्लैट पर उसके साथ कई बार रेप किया था. केसी पटेल डिनर करने के बहाने उसके गाजियाबाद स्थित घर पर भी आए थे. वहां भी उन्होंने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. 28 मार्च को महिला ने अपने बचाव में सांसद का सेक्स वीडियो बनाया था.