scorecardresearch
 

गोहत्या के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के देवास जिले में बीजेपी नेता अनवर मेव और उनके चार परिजनों को बुधवार को गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके आठ रिश्तेदारों सहित नौ लोगों पर गोहत्या कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता अनवर मेव गिरफ्तार
बीजेपी नेता अनवर मेव गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में एक बीजेपी नेता को गोहत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीजेपी के अल्पसंख्यक सेल से जुड़े अनवर मेव के घर से कथित गोमांस मिलने के बाद पार्टी ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. पुलिस सैंपल को लैब में भेज कर मामले की जांच कर रही है.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, देवास जिले के टोंकखुर्द में बीजेपी नेता अनवर मेव और उनके चार परिजनों को बुधवार को गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके आठ रिश्तेदारों सहित नौ लोगों पर गोहत्या कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस अफसर विजय सिसोदिया ने बताया कि उनके घर से मिले मांस के सैंपल को सरकारी पशु अस्पताल की रिपोर्ट में बीफ बताया गया है. पल्स को आगे की जांच के लिए मथुरा की लैब में भेजा गया है. रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, अनवर ने इन आरोपों से इंकार किया है.

Advertisement
Advertisement