बिहार की राजधानी पटना में चल रहे एक स्कूल में छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के साथ उसी स्कूल के शिक्षक ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया है.
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पटना के एएसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
Patna: A 5th standard student of a private school in Patna was allegedly sexually assaulted by a teacher of the school. Swarn Prabhat, ASP says,"we are investigating the matter. We will examine the CCTV footage." pic.twitter.com/GIBCnwV0Sj
— ANI (@ANI) November 7, 2019
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़के के साथ बीते कुछ महीनों से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया जा रहा था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी है.
कैदी की पत्नी से गैंगरेप का मामला
वहीं, मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में दो जेल गार्डों समेत 4 लोगों पर एक कैदी की 35 वर्षीय पत्नी से गैंगरेप करने का आरोप है. ये घटना 1-2 नवंबर की रात को हुई. पीड़ित महिला ने 6 नवंबर को सलसाली पुलिस स्टेशन में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला ने अपने बयान में कहा कि उसके साथ किठोर में गैंगरेप हुआ. ये जगह शाजापुर जिले में है और राजगढ़ जिले की सारंगपुर सब-जेल से 15 किलोमीटर दूर है. इसी जेल में पीड़ित महिला का पति कैदी है.
पुलिस के मुताबिक खेडवार गांव की रहने वाली महिला अपने पति से मुलाकात के लिए अक्सर जेल जाया करती थी. वहीं उससे हरिराम और माली सिंह नाम के दो जेल गार्डों की पहचान हो गई. दोनों ने महिला को 1 नवंबर को फोन पर यह कह कर बुलाया कि उसके पति की तबीयत खराब है और उसे सारंगपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.