बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शिवहर में बदमाशों ने यूके बैंक से 32 लाख रुपये लूट लिए. ये वारदात नगर पंचायत वार्ड 15 में हुई. बताया जा रहा है कि बाइक से आए हथियारों से लैस छह अपराधी बैंक में घुसे थे.
जानकारी के मुताबिक, वहां मौजूद ग्राहकों एवं बैंककर्मियों को बंधक बनाया और 32 लाख रुपये लूट लिए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद जांच शुरू कर दी है.
Bihar: Criminals looted Rs 32 Lakh from UCO bank in Nagar Panchayat ward 15 of Sheohar today. More details awaited.
— ANI (@ANI) October 28, 2019
वहीं, बिहार के समस्तीपुर में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुंडिया रुपौली गांव से सोमवार दोपहर बाइक सवार चार बदमाश 5 साल के एक बच्चे का अपहरण कर फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में जमकर बवाल मचा.
दरअसल, अपहरण की सूचना के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने पर स्थानीय लोगों ने एनएच-28 जाम कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोग बच्चे की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. थोड़ी देर बाद मुसरीघरारी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. भीड़ को उग्र होता देख पुलिस द्वारा 5 राउंड हवाई फायरिंग की भी बात सामने आई है. हालांकि 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोग मान गए, फिर जाकर स्थिति सामान्य हुई.