तेलंगाना के हैदराबाद के बाद अब छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ है. बरामपुर के राजपुर के मुरका गांव में महिला का अधजला शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया.
इस मामले पर बलरामपुर के एसपी टीआर कोशिमा का कहना है कि अब तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी जल्द सामने आएगी. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि मामला रेप का है या नहीं. पुलिस ने ऐसी आशंका जताई है कि महिला के शव को बाहर से लाकर यहां छोड़ दिया गया है. मामले की जांच जारी है.
Balrampur: Half-burnt body of a woman found in Murka village, Rajpur. Balrampur SP TR Koshima said, "Efforts to identify body still on. Post-mortem report yet to come, so can't say if it was a rape. Initial probe suggests that body was brought there from outside." #Chhattisgarh pic.twitter.com/DHPfwd7FFU
— ANI (@ANI) December 2, 2019
इससे पहले बुधवार को तेलंगाना के हैदराबाद में पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने प्रियंका रेड्डी के शव को जला भी दिया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इस घटना के बाद से महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा तेज हो गया है और लोग आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं. यह मामला संसद में भी उठाया गया और केंद्रीय रक्षामंत्री को महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर जवाब देना पड़ा.