उत्तर प्रदेश की राजधानी में दो अलग-अलग थानाक्षेत्रों में एक मासूम बच्चे का सिर और धड़ मिलने का मामला सामने आया है. इससे दोनों इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिर और धड़ बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
जानकारी के अनुसार, राजधानी के गुड़ंबा थानाक्षेत्र के यूनिवर्सिटी निवासी अखिलेश सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके मकान के पड़ोस वाले खाली पड़े प्लॉट में एक बच्चे का सिर पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्चे की उम्र करीब दो महीने बताई जा रही है.
इसके बाद हसनगंज थानाक्षेत्र के डालीबाग झोपड़पट्टी के पास एक बच्चे का धड़ मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के धड़ को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सिर और धड़ एक समान गुलाबी रंग की पॉलीथिन में मिली, जिससे यह कयास लगाए जा रहे कि दोनों एक ही बच्चे के हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि नवरात्रि का पहला दिन होने पर किसी ने तांत्रिक क्रिया करते हुए बच्चे की बलि दी है. पुलिस का कहना है कि सिर और धड़ को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि क्या दोनों एक बच्चे का है कि नहीं. इसके साथ ही डीएनए जांच भी होगी.