यूपी के मथुरा के वृंदावन में एक भागवताचार्य को यौन शोषण के आरोप में लोगों ने पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. भागवताचार्य पर आरोप है कि वह अपने आश्रम में रह रही युवतियों की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण कर रहा था.
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से अहमदनगर निवासी भागवताचार्य वासुदेव शास्त्री का वृंदावन थाना क्षेत्र में आश्रम है. उसके पास महाराष्ट्र से दो युवतियां भागवत सीखने आई थीं. आरोप है कि भागवताचार्य ने नहाते वक्त दोनों लड़कियों की वीडियो क्लिप बना ली थी.
उस क्लिप के जरिए क्लैकमेल कर वह तीन महीनों से उनका शारीरिक शोषण कर रहा था. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था. परेशान होकर पीड़िताओं ने आसपास रहने वालों को भागवताचार्य की असलियत बताई. लोगों ने युवतियों के परिजनों को जानकारी दी.
इसकी सूचना मिलते ही बुधवार को पीड़ितों के परिजन वृंदावन पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से युवतियों को भागवताचार्य के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद भागवताचार्य की जमकर धुनाई की गई. लाठी से पीटते हुए उसे सड़क पर घुमाया गया. फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
#WATCH A priest accused of sexually molesting girls, thrashed by women in Mathura's Vrindavan. The priest was later arrested by Police pic.twitter.com/d8Iwsr2dKR
— ANI UP (@ANINewsUP) December 27, 2017
पीड़ित लड़कियों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने वृंदावन कोतवाली में भागवताचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी पंडित वासुदेव शास्त्री ने भीड़ की पिटाई के बाद युवतियों के यौन शोषण की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
उधर, इस मामले में नया मोड़ तब आ गया, जब मीडिया के सामने अपनी बात से मुकरते हुए पंडित वासुदेव शास्त्री ने कहा कि उसने इन युवतियों को एक युवक से बात करने से रोका था. इसलिए वे गलत आरोप लगाकर उसे फंसा रही है. उस पर झूठे आरोप लगा रही हैं.