scorecardresearch
 

आरोपी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर हमला

महाराष्ट्र के पालघर में दो पुलिसकर्मियों के एक दल पर एक ग्रामीण ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वे अपहरण के मामले में एक आरोपी को उसके गांव में गिरफ्तार करने गए थे. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
मामला दर्ज करके जांच की जा रही है
मामला दर्ज करके जांच की जा रही है

महाराष्ट्र के पालघर में दो पुलिसकर्मियों के एक दल पर एक ग्रामीण ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वे अपहरण के मामले में एक आरोपी को उसके गांव में गिरफ्तार करने गए थे. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी संजय हजारे ने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक वी एस खाटे और हेड कन्स्टेबल दशरथ देस्ले मंगलवार रात हमरापुर गांव में अपहरण के मामले से जुड़े एक आरोपी को पकड़ने गए थे. उस समय कृष्ण जाधव नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया.

जाधव का कहना था कि वह विवाद मुक्त गांव के मुखिया हैं. बिना उसको सूचित किए पुलिस कैसे पकड़ सकती है. इसलिए उसने पुलिसकर्मियों पर मुक्कों से प्रहार भी किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement