scorecardresearch
 

दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूटे लाखों रुपये, CCTV खंगाल रही पुलिस

राजधानी में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं इसकी एक बानगी एक बार फिर तब देखने को मिली, जब बदमाशों ने कैश ले जा रहे दो युवकों को गन पॉइंट पर लूट लिया. बदमाशों ने युवकों के पास से 15 लाख 90 हजार लूट लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
बंदूक की नोक पर लूटे लाखों रुपये
बंदूक की नोक पर लूटे लाखों रुपये

राजधानी में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं इसकी एक बानगी एक बार फिर तब देखने को मिली, जब बदमाशों ने कैश ले जा रहे दो युवकों को गन पॉइंट पर लूट लिया. बदमाशों ने युवकों के पास से 15 लाख 90 हजार लूट लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना दिल्ली के सागरपुर इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनी के ड्रिस्टीब्यूटर के यहां काम करने वाले दो लड़के कैश लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. नसीरपुर मंडी के पास तीन बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और बंदूक की नोक पर उनके पास रखी 15 लाख 90 हजार रुपये की रकम को लूट लिया.

इतना ही नहीं, बदमाशों ने उनकी स्कूटी तक छीन ली और मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस आशंका जता रही है कि इस घटना में किसी भीतरी शख्स का हाथ हो सकता है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Advertisement
Advertisement