उत्तर प्रदेश के बरेली में पति की दूसरी निकाह से नाराज पत्नी ने सिलबट्टे से पति के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसके पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीती रात किला थानाक्षेत्र के बाकरगंज में घटी है. सोते हुए वसीम उर्फ पप्पू (52) पर उसकी पत्नी ने हमला किया था. चार दिन पहले ही वसीम की पत्नी बबली को यह पता चला था कि उसने दूसरा निकाह कर लिया है. इसे लेकर बबली और वसीम में काफी कहासुनी हो गई थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के अनुसार, नाराज बबली ने सोते हुए वसीम के सिर पर सिलबट्टे से प्रहार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि वारदात के बाद बबली ने पति वसीम के भाइयों को यह कहकर बुला लिया कि गिरने से वसीम की मौत हो गई है.
उसने पति की लाश को दफनाने की तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. बबली से वसीम का निकाह 27 साल पहले हुआ था. उनके तीन बच्चे हैं.