पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर बुधवार की सुबह अचानक एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. सीआईएसएफ को जैसे ही इस बैग के बारे में पता चला, तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने एयरपोर्ट पहुंचकर पार्किंग एरिया को खाली करवाया है. बम निरोधक दस्ते को फोन किया गया है. बैग को अभी तक खोला नहीं गया है. पुलिस बल मुस्तैद है.
जानकारी के मुताबिक, आतंकी हमले की खुफिया जानकारी के बाद मंगलवार को पठानकोट एयरबेस पर सर्च ऑपरेशन किया गया. ऐसे में अमृतसर एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए. पठानकोट और अमृतसर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. हेलिकॉप्टर से चारों तरफ नजर रखी जा रही है. पुलिस भी की तैनाती की गई है.
#UPDATE Operations at Amritsar airport resume. Area outside airport still under security agencies as checking of suspected briefcase is on pic.twitter.com/sPJi5h6wux
— ANI (@ANI_news) March 15, 2017
बताते चलें कि पिछले साल जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से मुठभेड़ में कई जवान शहीद हो गए, जबकि 3 अन्य घायल सिपाहियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हमले में सभी आतंकवादी भी मारे गए थे. इस हमले के बाद से एयरबेस पर अलर्ट जारी है.