कोलकाता में इंडिगो एयरलाइंस में काम करने वाली एक एयर होस्टेस की रहस्यमयी हालात में मौत हो जाने से सनसनी मच गई. मेघालय की रहने वाली खोंगसित क्लारा बन्शा राय का शव उसके अपार्टमेंट के बाहर सड़क पर पड़ा हुआ मिला. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट के पास केस्टोपुर इलाके में रहने वाली एयर होस्टेस खोंगसित क्लारा बन्शा राय ने मंगलवार की रात अपने घर पर बर्थडे पार्टी दी थी. उसके साथ उसके दो दोस्त भी पार्टी में मौजूद थे. अगले दिन एयर होस्टेस का खून से लथपथ शव उसके अपार्टमेंट के बाहर मिला. सोसायटी के लोगों ने उसे पहचान लिया. पुलिस को सूचित किया.
पुलिस को आसपास के लोगों से जानकारी मिली है कि अपार्टमेंट के चौथी मंजिल पर स्थित क्लारा के फ्लैट में आयोजित बर्थ डे पार्टी में चार लोग थे. फ्लैट से देर रात तक आवाज आ रही थी. पुलिस ने फ्लैट से दो लोगों को हिरासत में लिया है, जो नशे में धुत थे. वहां से शराब और बीयर की बोतलें भी बरामद हुई हैं. क्लारा कुछ महीने ही इस फ्लैट में रहने आई हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, मौत की असली वजह अब तक पता नहीं चली है. सूत्रों की माने तो इस घटना के पीछे प्रेम त्रिकोण वजह हो सकती है. क्लारा इंडिगो एयरलाइंस में बतौर लीड केबिन अटेंडेंट काम करती थी. उसके पिता ने कुछ वक्त पहले ही ये फ्लैट खरीदकर उसे दिया था. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले की जांच जारी है.