देश के सबसे बड़े अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. सुरक्षाकर्मियों ने मरीज के परिजनों की जमकर पिटाई की है. इस मारपीट में पीड़ित को 17 टांके आए हैं, जबकि मरीज की मां की अंगुली टूट गई है. पीड़ित परिवार ने जब पुलिस से मामला दर्ज करने की गुहार लगाई तो पुलिस ने बेहद हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, एम्स के अस्पताल और सुरक्षाकर्मियों ने मरीज के परिजानों को इतना मारा है कि उनके 17 टांके लगे थे. इस मामले में आरोपी सुपरवाइजर चक्रवर्ती का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें चक्रवर्ती कह रहा है कि एसएचओ ने खुद उसे इस मामले से बचने की सलाह दी थी और क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा था. इसके अलावा आरोपी यह भी बता रहा है कि कैसे पुलिस ने मारपीट में इस्तेमाल किए गए डंडे को बदलकर प्लास्टिक पाइप कर दिया था. हालांकि, पीड़ित असगर अली और उसके रिश्तेदारों के दबाव के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने सुपरवाइजर चक्रवर्ती के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसके अलावा अन्य आरोपी भी हैं जो अब तक फरार हैं और उनकी जल्दी गिरफ्तारी होनी चाहिए.
क्या है मामला
पीड़ित असगर अली की बेटी अदीबा अली 8 अप्रैल को बालकनी से गिर गई थी और इनका परिवार बच्ची को तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर इलाज के लिए लेकर गया था. 14 तारीख को परिवार के कुछ लोग अदीबा से मिलना चाह रहे थे. इस दौरान परिवार का सुरक्षाकर्मियों और बाउंसर से झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि सुरक्षाकर्मियों को बाउंसर ने परिवार की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में असगर अली के साथ उसकी पत्नी रेशमा और उनके रिश्तेदारों को भी गंभीर चोटें आई हैं.
इस घटना में पीड़ित अजगर अली का हाथ टूट गया और छाती पर भी चोटें आई हैं. इसके अलावा अली के एक रिश्तेदार के 17 टांके भी आए हैं. वहीं अजगर की पत्नी की उंगली टूट गई है.