यूपी के वाराणसी में एक महिला का शव दफनाने को लेकर दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में 22 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कपसेठी-वाराणसी मार्ग बाधित कर दिया. प्रशासन द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद लोग शांत हुए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के हरिभानपुर गांव में एक कब्रिस्तान में कुछ लोग एक महिला का शव दफना रहे थे. एक दूसरे समूह ने उन्हें यह कहकर रोका कि यह जमीन उनकी है. इसके बाद दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई. दोनों गुटों के कुछ लोगों के पास लाठियां और छडें थीं. इसके बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया.
थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि इस घटना में काजू अली नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने घटना के बाद कपसेठी-वाराणसी मार्ग बाधित कर दिया. जिला मजिस्ट्रेट विजय किरण आनंद और एसएसपी आकाश कुलहरि ने स्थिति को नियंत्रित किया.
उन्होंने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद उग्र लोग शांत हो गए. स्थिति नियंत्रण में है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस मामले की जांच की जा रही है.