scorecardresearch
 

काबुलः गुरुद्वारा हमले की जांच करेगी NIA, केरल कनेक्शन आ चुका है सामने

25 मार्च को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के गुरुद्वारे में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने हमला किया था. इस आतंकी हमले में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में रहने वाले तियान सिंह समेत 27 लोग मारे गए थे. इसके अलावा 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- IANS)
सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- IANS)

  • 25 मार्च को काबुल के गुरुद्वारे पर हुआ था आतंकी हमला
  • हमले में दिल्ली के तियान सिंह समेत 27 की हुई थी मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) करेगी. हिंदुस्तान से बाहर यह पहला मामला है, जिसकी जांच को एनआईए अपने हाथ में ले रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 31 मार्च को एनआईए को इस मामले की जांच सौंपी थी.

मोदी सरकार ने हाल ही में एनआईए एक्ट में संशोधन किया था, जिसके साथ ही एनआईए को विदेशों में भी जांच करने का अधिकार दिया गया था. अब एनआईए काबुल के गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले की जांच करेगी. एनआईए ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

आपको बता दें कि 25 मार्च को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के गुरुद्वारे में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने हमला किया था. इस आतंकी हमले में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में रहने वाले तियान सिंह समेत 27 लोग मारे गए थे. इसके अलावा 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः काबुल में शिया बने IS आतंकियों का निशाना, फायरिंग में 32 लोगों की मौत

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी. इस आतंकी हमले में केरल कनेक्शन भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि काबुल के गुरुद्वारे पर हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों में से एक भारतीय था. वह केरल का रहने वाला बताया जा रहा है.

इस्लामिक स्टेट ने अबु खालिद अल-हिंदी के नाम से उसकी तस्वीर भी अपने प्रोपेगेंडा मैगजीन में छापी थी. हालांकि सूत्रों का कहना है कि अबु खालिद अल-हिंदी का असली नाम मुहम्मद मुहसिन है, जो केरल का रहने वाला था.

Advertisement
Advertisement