scorecardresearch
 

घरेलू विवाद में पत्नी ने पति को मारा चाकू

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में गुरुवार देर रात 30 वर्षीय एक अफगान नागरिक पर उसकी पत्नी ने घरेलू विवाद में रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू से हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है.

Advertisement
X
चाकू से हमला
चाकू से हमला

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में गुरुवार देर रात 30 वर्षीय एक अफगान नागरिक पर उसकी पत्नी ने घरेलू विवाद में रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू से हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार देर रात ढाई बजे पति-पत्नी के बीच किसी घरेलू मुद्दे पर झगड़ा हुआ. उसके बाद अजीजा (28) ने अपने पति समीर (29) के पेट में रसोई में इस्तेमाल होने वाला चाकू मार दिया. अजीजा तुर्कमेनिस्तान की रहने वाली है.

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल समीर को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. आरोपी को पुलिस निगरानी में रखकर केस दर्ज करके जांच की जा रही है. पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement