scorecardresearch
 

पलक झपकते ही ATM काट चोरी कर लेता था आशिक, हत्थे चढ़ा

पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसने पिछले डेढ़ साल से तीन राज्यों की पुलिस की नाक में दम कर रखा था. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आए बदमाश का नाम आशिक है.

Advertisement
X
पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने शातिर बदमाश आशिक को किया गिरफ्तार (फोटो-हिमांशु मिश्रा)
पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने शातिर बदमाश आशिक को किया गिरफ्तार (फोटो-हिमांशु मिश्रा)

  • तीन राज्यों की पुलिस की नाक में कर रखा था दम
  • डेढ़ सालों में 3 एटीएम मशीनों को बनाया निशाना

पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसने पिछले डेढ़ साल से तीन राज्यों की पुलिस की नाक में दम कर रखा था. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आए बदमाश का नाम आशिक है.

आशिक को एटीएम की बहुत जानकारी थी, और उसने पिछले डेढ़ साल में तीन मशीनों को निशाना बनाया था. ये लोग उन मशीनों को निशाना बनाते थे, जहां पर गार्ड नहीं होते थे.

असम में भी वांटेड

आशिक हरियाणा के पलवल का रहने वाला है. 26 साल का आशिक दिल्ली और हरियाणा के अलावा असम में भी वांटेड था. ये मेवात से अपने गैंग के साथ दिल्ली आकर गैस कटर से एटीएम को काटकर चोरी करने की फिराक में था. लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई.

Advertisement

पुलिस की टीम पहले से ही आशिक की तलाश में थी. जैसे ही खबर मिली कि आशिक दिल्ली में है, पुलिस ने तुरंत आशिक की तलाश शुरू की और उसे पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. आशिक के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है.

एटीएम लूट के मामलों का खुलासा

फिलहाल, पुलिस ने दिल्ली के विकासपुरी, ख्याला और हरियाणा के तीन एटीएम लूट के मामलों का खुलासा किया है. असम के एक एटीएम लूट के मामले में भी आशिक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आशिक के गैंग के बाकी बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
Advertisement