आप विधायक सोमनाथ भारती लाइव टीवी चैनल में एक महिला को गाली देने और उनसे बदसलूकी के मामले में फंस गए हैं. महिला एंकर ने सोमनाथ भारती के खिलाफ नोएडा के महिला थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है.
हालांकि टीवी शो में बहस के कुछ ही देर बाद भारती ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि चैनल ने उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया है. उन्होंने कहा कि वे सभी महिलाओं का सम्मान करते हैं. मैंने महिला एंकर को टारगेट कर कुछ भी नहीं कहा है. फिर अगर उन्हें मेरी बातों से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं!
एक दिन पहले मंगलवार को ही सोमनाथ भारती ने एक टीवी चैनल पर महिला एंकर को गाली देते हुए उनसे बेहद आपत्तिजनक लहजे में बात की थी. इस पर महिला एंकर ने भी आप नेता को खरी-खरी सुनाई थी. एंकर ने इस पर विधायक को कोर्ट में ले जाने की बात कही थी. दिल्ली से विधायक कपिल मिश्रा ने इस पर ट्वीट किया था.
दरअसल एंकर ने आप नेता सोमनाथ भारती से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर सवाल किया था. इसी सवाल पर सोमनाथ भारती बौखला गए. उन्होंने महिला एंकर से न सिर्फ बदतमीजी से बात की, बल्कि उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. उन्होंने गाली देते हुए कहा कि आपकी बात करने की औकात नहीं है.Since I m a devotee of Lord Ardhnarishvara(Lord Shiva n Devi Parvati)together,Shakti is inseparable 4m Shiva.I believe that all females r SHAKTI n I bow b4 them.Though my words were not targetted towards d lady anchor,still if my words hv hurt her sentiments,my sincere apologies!
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) November 20, 2018
इस पर एंकर ने कहा था कि जो अपनी पत्नी से ठीक से बात नहीं कर सकता, उसे सम्मान नहीं दे सका, वो ऐसी बातें कर रहा है. एंकर ने कहा कि आपको ऐसी बातें करने में शर्म नहीं आती है क्या? भारती ने एंकर से ही माफी मांगने को कहा था. एंकर ने भारती को कोर्ट तक ले जाने की चुनौती दी थी.Sincere appeal 2 .@SudarshanNewsTV is nt 2 use publicity stunts like these 4 gaining TRP.plz treat matters which concern our country n capital with utmost sincerity. By releasing 20 sec out of 7.33 min u hv again proven 2b BJP's tool. No wonder AAP leaders refuse to give u byte!
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) November 20, 2018
कपिल मिश्रा ने इस पर ट्वीट किया था. सोमनाथ भारती इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. इसके चलते उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. अब उन्होंने एक बार ऐसी हरकत कर दी है, जिससे वे बुरे फंस सकते हैं.