scorecardresearch
 

AAP विधायक गुलाब सिंह ने सूरत में किया सरेंडर, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह ने सूरत में सरेंडर कर दिया है. सूरत में पहले से मौजूद दिल्ली पुलिस की एक टीम ने विधायक गुलाब सिंह को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
आप विधायक गुलाब सिंह ने किया सरेंडर
आप विधायक गुलाब सिंह ने किया सरेंडर

आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह ने सूरत में सरेंडर कर दिया है. सूरत में पहले से मौजूद दिल्ली पुलिस की एक टीम ने विधायक गुलाब सिंह को हिरासत में ले लिया है. मटियाला से विधायक गुलाब सिंह पर रंगदारी मांगने के आरोप है.

आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह ने रविवार को सूरत के उमरा पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया है. विधायक की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम सूरत पहुंची थी. विधायक गुलाब सिंह पर रंगदारी मांगने के आरोप लगे हैं.

विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट ने गुलाब सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम विधायक को दिल्ली लाने की तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि सूरत में रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली भी आयोजित की गई है.

Advertisement

बता दें कि गुलाब सिंह आम आदमी पार्टी के गुजरात मामलों के सह-प्रभारी हैं. गुलाब सिंह सूरत में रविवार को होने वाली अरविंद केजरीवाल की रैली के मौके पर वहां पहुंचे थे.

वहीं इससे पहले 14 अक्टूबर को केजरीवाल ने गैर-जमानती वारंट जारी करने पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा था, ''क्या 16 अक्तूबर को गुजरात के सूरत में होने वाली पार्टी की रैली से पहले विधायक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, 'सूरत रैली से ठीक दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी मामले में हमारे गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट हासिल कर लिया. क्या गुलाब सिंह को रैली से पहले गिरफ्तार किया जाएगा?'

Advertisement
Advertisement