500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद लोग अपने रुपये बदलवाने और पैसे निकालने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में एक पुलिस कांस्टेबल ने एटीएम से नकदी न निकलने पर दो एटीएम क्षतिग्रस्त कर दिए.
घटना आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम जिले के पडेरु की है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात एक पुलिसकर्मी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम नकदी लेने के लिए कतार में लगा था. उसकी बारी आने पर किसी कारणवश एटीएम से पैसे नहीं निकल पाए.
जिससे गुस्साए पुलिसकर्मी ने एटीएम मशीन पर लात मारना शुरु कर दिया. इतना ही नहीं, उसने पास ही स्थित एक दूसरे एटीएम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. एटीएम क्षतिग्रस्त करने का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. बैंक अधिकारियों ने इस पूरी घटना का फुटेज पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की बात कह रही है.