असम के काचर में चाय बागान के मजदूरों ने जादू-टोना करने के आरोप में एक युवक (29) की हत्या कर दी. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, चाय बागान के सैकड़ों मजदूरों ने उज्जल हजाम की हत्या कर दी. इन मजदूरों का युवक पर काला जादू करने का शक था, जिसके कारण कई लड़कियां मानसिक तौर पर बीमार हो गई थीं. इस हमले में भीड़ की चंगुल से निकलकर एक अन्य युवक भागने में सफल रहा.
पुलिस ने बताया कि मृतक उज्जल के पिता ने स्थानीय लक्ष्मीपुर पुलिस थाने में हमलावरों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है. बताते चलें कि असम, त्रिपुरा और पूर्वोत्तर के अन्य दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में खासकर महिलाओं पर जादू-टोना करने का आरोप लगाकर उनका उत्पीड़न जारी है.