scorecardresearch
 

कर्ज के बदले लूटना चाहता था इज्जत, तीन सगी बहनों ने की हत्या

यूपी के शामली जिले के कांधला में तीन सगी बहनों को एक शख्स की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स पर चाकुओं से 20 वार किए गए. हत्या में जिन तीन चाकुओं का इस्तेमाल हुआ, वो पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. इस मामले में लड़कियों के पिता के साथ एक लड़की के कथित ब्वॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
यूपी के शामली जिले की घटना
यूपी के शामली जिले की घटना

यूपी के शामली जिले के कांधला में तीन सगी बहनों को एक शख्स की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स पर चाकुओं से 20 वार किए गए. हत्या में जिन तीन चाकुओं का इस्तेमाल हुआ, वो पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. इस मामले में लड़कियों के पिता के साथ एक लड़की के कथित ब्वॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, हत्या की जो वजह बताई जा रही है, वो दहला देने वाली है. शमीम अहमद नाम के जिस शख्स की हत्या हुई वो नगर पालिका में क्लर्क था. शमीम अहमद ने लड़कियों के पिता को एक लाख रुपए कर्ज दे रखा था. आरोप है कि इस कर्ज को वापस नहीं चुका पाने की वजह से शमीम लड़कियों के घर में आकर गालीगलौज करता था.

नंगा करके घुमाने की दी धमकी
आरोप है कि शमीम धमकाया करता था कि वो लड़कियों के पिता को नंगा करके बाजार में घुमाएगा. 27 साल की बड़ी लड़की पर यौन हमला भी किया. उस वक्त तो लड़की ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन जब शमीम बाकी दो बहनों को भी बुरी नजरों से देखने लगा तो तीनों बहनों का सब्र जवाब दे गया. तीनों ने उसे ठिकाने लगाने का फैसला किया.

बहन के ब्वॉयफ्रेंड ने दिया साथ
पुलिस के मुताबिक, तीनों बहनों ने शमीम को उसी के एक खाली पड़े मकान में 20 सितंबर की रात बुलाया. शमीम वहां पहुंचा तो उस पर चाकुओं से वार पर वार किए गए. हत्या में छोटी बहन के ब्वॉयफ्रेंड और लड़कियों के पिता ने भी साथ दिया. फिर वो सभी वहां से भाग गए. हत्या का पता पड़ोसियों को तब लगा जब बंद कमरे से खून बाहर आते देखा.

किए पर नहीं है कोई पछतावा

पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पूछताछ के बाद शमीम के एक लाख रुपए कर्ज देने का पता चला. पुलिस फिर लड़कियों, उनके पिता तक पहुंच गई. हत्या में साथ देने वाले एक लड़की के ब्वॉयफ्रेंड रियाजुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनका कहना है कि जो किया, उसका कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि शमीम बहुत दिनों से बहनों को तंग कर रहा था.

Advertisement
Advertisement