scorecardresearch
 

लड़की को अगवा कर किया गैंगरेप

यूपी के शामली जिले के थाना भवन शहर में तीन युवकों ने आठवीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण करने के बाद उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
छात्रा का अपहरण के बाद गैंगरेप
छात्रा का अपहरण के बाद गैंगरेप

यूपी के शामली जिले के थाना भवन शहर में तीन युवकों ने आठवीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण करने के बाद उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को लड़की के पिता किसी काम के लिए बाहर गए हुए थे. तीन युवक दीपक, सतीष और जोनी लड़की के घर में घुस गए. उसे अगवा करके एक सूनसान जगह पर ले गए, जहां आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया. उन्हें रोकने पर युवकों ने पीड़िता की मां के साथ भी मारपीट की.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम कई जगहों पर दबिश दे रही है. उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement