राजधानी में एक बार फिर स्टंटबाजी के कहर से लोग दहशत में आ गए. शराब के नशे में एक युवक ने शनिवार रात दिल्ली की सड़कों पर अपनी तेज रफ्तार कार से खूब कोहराम मचाया. रफ्तार काफी तेज होने की वजह से स्टंटबाज गाड़ी संभाल नहीं पाया और गाड़ी फिल्मी स्टाइल में पलटियां खाते हुए पलट गई.
घटना द्वारका के सेक्टर-11 इलाके की है. शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार अचानक सड़कों पर कलाबाजियां दिखाने लगी. गाड़ी की रफ्तार देख कर लोगों को अंदाजा लगाने में देर न लगी कि ड्राइवर शराब के नशे में पूरी तरह से धुत है. गाड़ी इतनी स्पीड में थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
इसके बाद अचानक गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और तेज रफ्तार कार कई पलटियां खाते हुए पलट गई. कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि कार सड़क के पार स्थित रेलिंग को तोड़ती हुई पलट गई. गनीमत यह रही कि कार चला रहे युवक की जान बच गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.