scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: बॉलीवुड स्टंट वुमेन गीता बोली- शादी नहीं जिंदगी में कुछ हासिल करना है जरूरी

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज के लिए स्टंट कर चुकी गीता टंडन ने अपनी जिंदगी में बेहद मुश्किल वक्त देखा है. हाल ही में उनकी जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंटरी ने न सिर्फ लोगों के बीच उनकी पहचान बनाई है बल्कि वो एक आदर्श महिला के तौर पर भी उभरकर सामने आई हैं. वीडियो वायरल होने के बाद गीता ने आज तक के साथ खास बातचीत की.

Advertisement
X
गीता टंडन
गीता टंडन

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसिस के लिए स्टंट कर चुकी गीता टंडन ने अपनी जिंदगी में बेहद मुश्किल वक्त देखा है. हाल ही में उनकी जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंटरी ने न सिर्फ लोगों के बीच उनकी पहचान बनाई है बल्कि वो एक आदर्श महिला के तौर पर भी उभरकर सामने आई हैं. वीडियो वायरल होने के बाद गीता ने आज तक के साथ खास बातचीत की.

गीता को नहीं भाया था डॉक्यूमेंटरी का आइडिया
गीता ने बताया कि वो डॉक्यूमेंटरी को मिल रहे रिस्पॉन्स से कितनी खुश हैं. उन्होंने बताया कि जब वीडियो बनाने का आइडिया उनके सामने आया तो पहले तो उन्हें इसमें दिलचस्पी नहीं थी क्योंकि उन्हें लगा था कि कोई भी उनकी दुखभरी कहानी नहीं सुनना चाहेगा. गीता ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी कहानी लोगों को इतना प्रेरित करेगी.

Advertisement

बच्चों की परवरिश के लिए संघर्ष
गीता का एक बेटा और एक बेटी है. उन्होंने अपने बच्चों को एक अच्छी जिंदगी देने के लिए खूब संघर्ष किया है. बच्चों को भी मां पर गर्व है और वो पहली बार अपनी मां को कैमरे पर देखकर काफी खुश हैं. गीता को अपने बाकी रिश्तेदारों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

अपनी पहचान बनाना है जरूरी
गीता कहती हैं कि भले ही उनका अतीत बेहद खराब रहा हो लेकिन वो इसे कभी भुलाना नहीं चाहती क्योंकि ये उन्हें और आगे बढ़ने का हौसला देता है. एक खराब शादीशुदा जीवन देख चुकी गीता कहती हैं कि वो सबको ये मैसेज देना चाहती हैं कि शादी एक अच्छी चीज है लेकिन सिर्फ शादी के बारे में सोचना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिंदगी में कुछ बनना और हासिल करना बेहद जरूरी है.

खतरनाक स्टंट करने में आता है मजा
आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ तक लगभग सभी बॉलीवुड एक्ट्रेसिस की बॉडी डबल बन चुकी गीता फिल्मों में बेहद खतरनाक और जानलेवा स्टंट करती हैं. गीता कहती हैं कि उन्हें अपना काम बेहद पसंद हैं और उन्हें इस बात का बिलकुल अफसोस नहीं है कि वो कैमरे पर नहीं दिख पाती. स्टंट वुमेन ने कहा कि हीरोइन्स को उनके काम का पैसा मिलता है और वो अपने काम का पैसा लेती हैं. गीता टीवी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी बतौर कंटेस्टेंट परफोर्म कर चुकी हैं.

Advertisement

पहली महिला एक्शन डायरेक्टर बनना चाहती हैं गीता
गीता ने कहा कि कैमरे के सामने उन्हें शर्म आती है लेकिन वो वीडियो शूट करने के अपने फैसले से खुश हैं. गीता भारत की पहली महिला एक्शन डायरेक्टर बनना चाहती हैं. उन्होंने डॉक्यूमेंटरी में बताया है कि किस तरह मां के बचपन में ही गुजर जाने के बाद 15 साल की उम्र में उनकी शादी कर दी गई. इसके बाद उन्होंने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना सही. एक दिन हिम्मत कर पति को छोड़ देने के बाद से लेकर स्टंट वुमेन बनने तक की उनकी कहानी ने लोगों न सिर्फ अंदर तक झकझोर दिया बल्कि ये भी जता दिया कि अगर एक औरत चाहे तो उसके लिए कुछ भी पाना मुश्किल नहीं और वो अपने दम पर जीना जानती है.

Advertisement
Advertisement