दिल्ली में बदमाशों के बुलंद हौसलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बदमाश किसी भी घर में बेखौफ घुसते हैं और हत्या कर फरार हो जाते हैं. दरअसल दिल्ली के नांगलोई इलाके में कुछ इसी अंदाज में अज्ञात बदमाश एक घर में घुसे और युवक की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए.
मृतक युवक का नाम वसीम (24 वर्ष) था. परिजनों के मुताबिक, रविवार शाम वसीम घर की पहली मंजिल पर कुछ काम कर रहा था. घर के दूसरे सदस्य घर की दूसरी मंजिल पर मौजूद थे. इसी बीच घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने वसीम की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. कत्ल के बाद कातिल बेहद आराम से वहां से फरार हो गए.
हैरानी की बात यह है कि वारदात के दौरान दूसरी मंजिल पर रह रहे घर के सदस्यों को इसकी जरा भी भनक नहीं लगी. परिजनों के मुताबिक, वसीम का किसी से कोई बैर नहीं था और न ही वसीम का किसी के साथ कोई झगड़ा हुआ था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.