scorecardresearch
 

एम. एफ. हुसैन ने हजारे के समर्थन में कार्टून बनाया

आत्मनिर्वासन का जीवन गुजार रहे चित्रकार एम. एफ. हुसैन ने यह कहते हुए अन्ना हजारे के समर्थन में एक कार्टून बनाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष चला रहे अन्ना ‘एक दूसरी क्रांति कर रहे हैं.’

Advertisement
X
एम. एफ. हुसैन
एम. एफ. हुसैन

आत्मनिर्वासन का जीवन गुजार रहे चित्रकार एम. एफ. हुसैन ने यह कहते हुए अन्ना हजारे के समर्थन में एक कार्टून बनाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष चला रहे अन्ना ‘एक दूसरी क्रांति कर रहे हैं.’

कतर की नागरिकता अपना चुके हुसैन ने दुबई से बताया, ‘मैं रोमांचित हूं कि युवा पीढ़ी ने भारत में भ्रष्टाचार को कुचलने का बीड़ा उठा लिया है और मैं उनकी कामयाबी की कामना करता हूं.’

वयोवृद्ध चित्रकार ने कहा, आजादी के बाद भारत में यह एक महान चीज हो रही है और बुरी ताकतों को कुचला जाना, जलाया जाना और दफनाया जाना है.’

हुसैन ने कहा, ‘अन्ना हजारे जो कर रहे हैं वह एक दूसरी क्रांति है और भारत में जो कुछ हो रहा है उससे मैं बहुत खुश हूं.’ उन्होंने कहा, ‘व्यापक भ्रष्टाचार हमारे देश को खोखला बना रहा है और यह अच्छा है कि हजारे जैसे लोग ने इसे खत्म करने के लिए नेतृत्व संभाला है और मैं इस आंदोलन का पूरा समर्थन करता हूं.’

Advertisement
Advertisement