scorecardresearch
 

अन्ना हुए राजी, अनशन शाम 3 बजे होगा शुरू

अन्ना हजारे के अनशन अवधि पर सहमति बन गई है. यह अवधि 15 दिनों की होगी. किरण बेदी ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

अन्ना हजारे के अनशन अवधि पर सहमति बन गई है. यह अवधि 15 दिनों की होगी. किरण बेदी ने ट्विट के जरिए यह जानकारी दी. और फिर आजतक के साथ बातचीत में इसकी पुष्टि भी की.

अन्ना हजारे के समर्थन में सड़क पर उतरी देश की जनता

मजबूत लोकपाल के लिए गांधीवादी नेता अन्ना हजारे का अनशन 2 सितंबर तक चलेगा. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने अन्ना हजारे को अनशन के लिए रामलीला मैदान की मंजूरी पहले ही दे दी थी.

इसके साथ ही अन्ना हजारे की टीम को मजबूत लोकपाल बनाने की दिशा में पहली जीत मिल गई है. दिल्ली पुलिस ने अन्ना के सामने घुटने टेक दिए हैं.

दिल्ली पुलिस ने 16 अगस्त से अन्ना के अनशन के लिए जो 22 शर्तें रखी थी अन्ना की टीम को उनमें से 6 पर ऐतराज था. अब दिल्ली पुलिस ने सभी 6 शर्तों को हटा लिया है.

देखें कैसे गिरफ्तार हुए अन्ना हजारे

आजतक के साथ बातचीत में किरण बेदी ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने हमें दो हफ्ते दे दिए हैं, हालांकि हमने तीन हफ्तों की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने पुराने सभी शर्तों को हटा दिया है.’

Advertisement

उन्होंने बताया कि अन्ना ने अपनी सहमति दे दी है और इसकी लिखित मंजूरी भी दे दी है.

देखिए अन्‍ना पर लोकसभा में प्रधानमंत्री ने क्या बयान दिया

यह पूछने पर कि अन्ना का स्वास्थ कैसा है उन्होंने बताया कि अन्ना की सेहत ठीक हैं.

किरण बेदी ने बताया कि सिविल सोसाइटी की टीम आज दोपहर 2 से 3 के बीच में अन्ना को तिहाड़ से लेकर जाएगी.

अन्ना तिहाड़ से ही अनशन स्थल रामलीला मैदान जायेंगे. उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान को दोपहर 3 बजे से 15 दिनों के लिए बुक किया गया है. किरण बेदी ने साफ किया कि इस बाबत कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं होगा.

देखें: दिल्ली में तिहाड़ जेल के बाहर उमड़ा लोगों का हुजूम

यह पूछे जाने पर कि रामलीला मैदान कि हालत दिल्ली में हो रही बारिश की वजह से सही नहीं है उन्होंने कहा कि एमसीडी, दिल्ली पुलिस और हम सभी मिलकर रामलीला मैदान को तैयार करेंगे.

जब किरण बेदी से यह पूछा गया कि क्या यह अन्ना की जीत है और दिल्ली पुलिस की हार तो उन्होंने कहा कि अन्ना जो भी कर रहे हैं वो भारत को एक सिस्टम देने का प्रयास है. यह हर भारतीय की जीत है. बिना अच्छा लोकपाल बिल के देश का भला नहीं होगा.

Advertisement

देखें क्या है केंद्र सरकार का लोकपाल ड्राफ्ट

किरण बेदी ने अन्ना समर्थकों को संदेश दिया कि वो शाम तीन बजे के बाद रामलीला मैदान पहुंचना शुरू करें. साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस की सराहना भी की. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने बहुत समझदारी दिखाई.’ हालांकि उन्होंने माना कि अन्ना की गिरफ्तारी को टाला जा सकता था.

Advertisement
Advertisement