उन्नाव और कठुआ मामलों के बाद एकतरफ जहां देशभर में महिलाओं और बच्चियों से रेप करने वालों के खिलाफ लोगों में आक्रोश है, बावजूद इसके रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं. अब उत्तर प्रदेश के एटा से 8 साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मासूम के साथ हुए अनाचार से नाराज परिजनों और गांव वालों ने एटा-फर्रुखाबाद रोड जाम कर दिया है. विरोध कर रहे ग्रामीण पुलिस से आरोपी को सौंपने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे खुद आरोपी को दंडित करेंगे. इस बीच एटा के DM अमित किशोर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से महिला सम्मान कोष से बच्ची के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.
Eight-year-old girl allegedly killed after being raped in Etah. Case registered, accused arrested. Further investigation underway pic.twitter.com/gG1GiGYzKs
— ANI UP (@ANINewsUP) April 17, 2018
पुलिस ने बताया कि यह दर्दनाक वारदात बीती रात करीब 1.30 बजे घटी. मृत बच्ची अपने परिजनों के साथ पड़ोस में शादी समारोह में गई हुई थी. वहां टेंट लगाने आए एक युवक सोनू जाटव ने शराब के नशे में मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला.
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक बच्ची को अगवा कर एक कमरे में ले गया. वहां उसने बच्ची से रेप किया और उसके बाद गले में रस्सी बांधकर बच्ची की हत्या कर दी. कई घंटों तक जब परिजनों को बच्ची दिखाई नहीं दी तो उन्होंने तलाश शुरू कर दी.
कई घंटे की तलाश के बाद शादी समारोह स्थल से थोड़ी दूर एक नवनिर्मित मकान में मासूम बच्ची का शव मिला. बच्ची के गले में रस्सी बंधी हुई थी. मामला समझते ही परिजन बदवहास हालात में बच्ची को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और जल्द ही आरोपी सोनू जाटव पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.