छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात लोगों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर की हत्या कर दी है. रेंजर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. यह घटना उनके सरकारी निवास के पास सोमवार की देर रात हुई. पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर इस मामले की जांच कर रही है.
धरमजयगढ़ क्षेत्र के एसडीओपी बीएस पैकरा ने बताया कि जिले में लैलूंगा के वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर दौलत राम लदेर (44) की बीती रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. लदेर की हत्या सोमवार की रात उस समय कर दी गई जब वे रोज की तरह भोजन कर टहल रहे थे.
रेंजर लदेर जब अपने शासकीय आवास से करीब 50 मीटर दूर थाने की पिली सड़क पर पहुंचे तब कुछ लोगों ने उन पर हमला किया. धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. पुलिस को संदेह है कि यह हत्या रंजिश के कारण अवैध खनन करने वालों ने की है. लदेर ने अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की थी.
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को उनके परिजनों को सौप दिया गया है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बताते चलें कि छत्तीसगढ़ का सरगुजा डिवीजन हाथियों के हमले को लेकर भी चर्चित रहता है.