scorecardresearch
 

पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में 3 आतंकियों की मौत

पाकिस्तान के पेशावर शहर में शुक्रवार को हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस अधीक्षक काशिफ जुल्फिकार ने कहा कि तीन आतंकवादी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, उसी दौरान उनकी एक आत्मघाती जैकेट में विस्फोट हो गया.

Advertisement
X
आत्मघाती बम विस्फोट में मारे गए आतंकवादी
आत्मघाती बम विस्फोट में मारे गए आतंकवादी

पाकिस्तान के पेशावर शहर में शुक्रवार को हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस अधीक्षक काशिफ जुल्फिकार ने कहा कि तीन आतंकवादी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, उसी दौरान उनकी एक आत्मघाती जैकेट में विस्फोट हो गया.

जुल्फिकार ने कहा कि उनमें से दो आतंकवादी विदेशियों जैसे दिख रहे थे, जबकि एक स्थानीय और वे सभी आत्मघाती जैकेटों, अत्याधुनिक हथियारों और हथगोलों से लैस थे. विस्फोट वर्सक रोड इलाके से कुछ दूरी पर हुआ, जहां दर्जन भर स्कूल और कॉलेज स्थित हैं. हालांकि, इस घटना में कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है.

बताते चलें कि जनवरी में भी आतंकवादियों ने एक स्कूल को निशाना बनाकर पेशावर में स्थित बाचा खान यूनिवर्सिटी पर हमला किया था. वहां आतंकियों ने छात्रों पर हमला बोल दिया था. इस हमले में 25 लोग मारे गए थे, वहीं 50 से अधिक लोग घायल हुए थे. छात्रों ने बताया था कि आतंकियों ने 60 से 70 छात्रों के सिर में गोली मार दी थी.

Advertisement
Advertisement