scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: 26 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

बस्तर के एसपी कन्हैया लाल ध्रुव ने बताया कि पुलिस की संयुक्त पार्टी नक्सली विरोधी अभियान पर तालमेंड्री, चिंतनपल्ली क्षेत्र की ओर गश्त के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान तालमेंड्री जंगल में पुलिस को देखकर नक्सली भागने लगे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़ की बस्तर संभाग पुलिस ने अलग-अलग जिलों में दबिश देकर 26 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार नक्सली हत्या, लूट, विस्फोट, सड़क काटने, जेल ब्रेक की घटना जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहे हैं.

बस्तर के एसपी कन्हैया लाल ध्रुव ने बताया कि पुलिस की संयुक्त पार्टी नक्सली विरोधी अभियान पर तालमेंड्री, चिंतनपल्ली क्षेत्र की ओर गश्त के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान तालमेंड्री जंगल में पुलिस को देखकर नक्सली भागने लगे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर नक्सलियों ने अपना नाम सन्नू कुरसम, चिन्ना बेडजा, एनका उफ्र मड़े बोड़का, दुग्गे उर्फ तुग्गे, बेडजा मुन्ना, उद्दे मारा, बेंजामी पायकू, रामा सोढ़ी, कुड़ियम गुड्डु, ताती बुधराम और कोरमा बुधु बताया है. बुधु 2007 में हुई दंतेवाड़ा जेल ब्रेक की घटना में शामिल था.

Advertisement

सुकमा के एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि विशेष नक्सल विरोधी अभियान के तहत कोत्तागुड़ा, मोरपल्ली, तीम्मापुरम की ओर पुलिस की गश्त पार्टी रवाना की गई थी. इस दौरान कोत्तागुड़म मोरपल्ली के जंगल में करीब 100 नक्सली सुरक्षा बलों को देखकर भागने लगे.

पुलिस टीम ने इनकी घेराबंदी कर 15 नक्सलियों कलमू जोगा, कलमू हुंगा, रया कन्ना, नुप्पो मोतरी, वेट्टी मोया, बोड़को लच्छा, सोढ़ी पेंटा, रवा देवा, मड़कम पोदिया, राजेश सिन्हा, बारसे देवा, वेट्टी भीमा, पोडियाम जोगा, सोढ़ी मासा, माड़वी जोगा को दबोच लिया. सभी से पूछताछ हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement