नाइजीरिया के कानो के पास शुक्रवार को शिया मुस्लिम समुदाय के एक जुलूस में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया. इसमें 21 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर दक्षिण में दकासोये गांव में यह हमला हुआ. इस दौरान इस्लामिक मूवमेंट ऑफ नाइजीरिया के अनुयायी मार्च निकाल रहे थे. इसी दौरान यह आत्मघाती हमला हुआ.
कानो से जरिया तक हजारों लोगों के मार्च की अगुवाई कर रहे मुहम्मद तुरी ने कहा कि हमारे जुलूस पर आत्मघाती हमला हुआ. इसमें 21 से ज्यादा लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए हैं. पूरे देश के हालात के चलते उन्हें निशाना बनाया गया.