पुलिस के अनुसार, शिवा 'राइज पुलिंग सिक्के' का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था. वह इस सिक्के को खरीदने के लिए सिक्योरिटी मनी की मांग करता. फिर अपने शिकार को एकांत में ले जाकर प्रसाद में मिलाकर साइनाइड खिला देता जिससे शिकार की तुरंत मौत हो जाती थी. उसके बाद शिकार के पास से सोना, चांदी और नकदी लेकर शिवा फरार हो जाता था.