scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

यूपी पंचायत चुनाव: वोटरों के लिए बनवाई 2 क्विंटल जलेबी, एक हजार समोसे, 10 गिरफ्तार

वोट के बदले जलेबी समोसे
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों में जीतने के लिए उम्मीदवार मिठाई का सहारा ले रहे हैं. अमरोहा में एक हफ्ते पहले 100 किलो रसगुल्ले जब्त होने के बाद अब उन्नाव में पुलिस ने दो क्विंटल जलेबी और एक हजार से अधिक समोसे जब्त किए हैं. ये जलेबी और समोसे वोटरों को लुभाने के मकसद से प्रधान पद के प्रत्याशी राजू मौर्य के घर बनवाए जा रहे थे.

वोट के बदले जलेबी समोसे
  • 2/5

दरअसल, हसनगंज के सीओ आरके शुक्ला ने बताया कि गांव पिछवाड़ा में प्रधान पद उम्मीदवार राजू मौर्या ने कोरोना प्रोटोकॉल की परवाह किए बिना लोगों की भीड़ इकट्ठा कर ली थी. आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.  

वोट के बदले जलेबी समोसे
  • 3/5

उन्नाव में पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तरफ से किसी भी तरह की अनियमितता न होने देने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस रखी है. शनिवार को हसनपुर पुलिस को सूचना मिली कि गांव पिछवाड़ा में ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार राजू मौर्य की ओर से वोटरों को लुभाने के मकसद से अपने घर पर बड़ी मात्रा में जलेबी और समोसे बनवाए जा रहे हैं. 

Advertisement
वोट के बदले जलेबी समोसे
  • 4/5

इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सूचना को सही पाया. मौके से 200 किलो जलेबी, 1050 समोसे के अलावा मैदा, घी जैसी कच्ची सामग्री, भट्टी, सिलेंडर को जब्त किया गया. आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.  

वोट के बदले जलेबी समोसे
  • 5/5

करीब एक हफ्ते पहले, अमरोहा जिले के रुखालु गांव में ग्राम प्रधान के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे चंद्रसेन की ओर से भी वोटरों में रसगुल्ले बांटने की कोशिश की गई थी. तब चंद्रसेन के घर से पॉलिथिन की थैलियों में करीब 100 किलो रसगुल्ले जब्त किए गए थे. साथ ही मौके से चंद्रसेन की पत्नी के भाई सोहनवीर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बरामद किए गए पूरे माल को गड्ढा खोदकर कर डंप कर दिया है.

Advertisement
Advertisement