कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस को जानकारी मिली कि तीन युवकों ने टिकटॉक पर अवैध हथियार हाथ में लहराते हुए वीडियो बनाया है. इस वीडियो का संज्ञान लेकर उसकी जांच की गई और आरोपियों की पहचान की गई. रविवार को तीनों युवकों की पहचान आरिफ निवासी मोहल्ला सरवरपीर, विशाल और शौकीन निवासी नौकुआं रोड शामली के रूप में हुई.
(Photo Aajtak)