scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

एक महिला के 6 पति, प्यार में फंसाकर की ऐसी चालाकी कि पुलिस भी दंग रह गई

एक महिला के 6 पति, प्यार में फंसाकर की ऐसी चालाकी कि पुलिस भी दंग रह गई
  • 1/5
तलाकशुदा शख्स ने एक मह‍िला से शादी की लेक‍िन 15 द‍िन बाद ही वह झगड़ा कर मायके चली गई. ससुराल के कई चक्कर काटने के बाद एक लाख रुपये में समझौता तो हुआ लेक‍िन दुल्हन वापस नहीं लौटी. बाद में उस शख्स को पता लगा क‍ि लुटेरी दुल्हन की यह पांचवीं शादी थी और वह अब अलग जगह छठी शादी कर चुकी है. हैरान कर देने वाला यह मामला पंजाब के पट‍ियाला का है. (Demo Photo)
एक महिला के 6 पति, प्यार में फंसाकर की ऐसी चालाकी कि पुलिस भी दंग रह गई
  • 2/5
पट‍ियाला के थाना सदर नाभा इलाके में मनदीप स‍िंह (बदला हुआ नाम) ने हरप्रीत कौर (बदला हुआ नाम) से शादी की. मनदीप स‍िंह का शादी के बाद तलाक हो गया था और उसके एक बेटा भी है. मनदीप के एक र‍िश्तेदार ने हरप्रीत से शादी करवा दी. हरप्रीत को तलाकशुदा बताया था और उसके दो बेटों की जानकारी दी थी. (Demo Photo)
एक महिला के 6 पति, प्यार में फंसाकर की ऐसी चालाकी कि पुलिस भी दंग रह गई
  • 3/5
शादी के 15 द‍िन बाद ही नवव‍िवाह‍िता पत्नी झगड़ा कर मोहाली में अपने मायके चली गई. हैरान-परेशान पत‍ि ने रूठी पत्नी को मनाने के ल‍िए मोहाली के कई चक्कर काटे और एक लाख रुपये में समझौता भी क‍िया लेक‍िन पत्नी फ‍िर भी वापस नहीं लौटी. तीन महीने तक यह सब चलता रहा और एक द‍िन सच्चाई सामने आ ही गई. (Demo Photo)
Advertisement
एक महिला के 6 पति, प्यार में फंसाकर की ऐसी चालाकी कि पुलिस भी दंग रह गई
  • 4/5
हरप्रीत पहले ही चार शाद‍ियां कर चुकी थी और मनदीप के साथ यह पांचवीं शादी थी. जब तक मनदीप, पत्नी को मायके से मना कर लाने को तैयार हुआ, तब तक वह ब‍िना तलाक द‍िए ही छठी शादी कर चुकी थी. अपने साथ हुई ठगी का पता चलते ही पुल‍िस को श‍िकायत की गई. पुल‍िस ने आरोपी पत्नी, उसके भाई, मां और प‍िता के ख‍िलाफ केस दर्ज कर ल‍िया. (Demo Photo)
एक महिला के 6 पति, प्यार में फंसाकर की ऐसी चालाकी कि पुलिस भी दंग रह गई
  • 5/5
हरप्रीत स‍िंह के अनुसार, लुटेरी पत्नी 20 हजार रुपये कैश और कपड़े भी अपने साथ ले गई थी. इससे पहले हरप्रीत चार शाद‍ियां कर चुकी थी. इन मामलों में या तो समझौता हुआ या फ‍िर पुल‍िस में केस दर्ज हुआ. (Demo Photo)
Advertisement
Advertisement