घटना वाले दिन हैदराबाद रेलवे स्टेशन से 24 किलोमीटर दूर शमशाबाद टोल प्लाजा है जहां पीड़िता ने अपनी स्कूटी रखी थी. यहीं पास के खाली मैदान में पीड़िता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.
गैंगरेप के बाद आरोपी, शमशाबाद टोल प्लाजा से बॉडी को 27 किलोमीटर दूर चत्तनपल्ली पुलिया, शादनगर तक ले जाते हैं. यह जगह तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के शादनगर में आती है. इस पुलिया के आसपास खाली जगह है और चारों तरफ सन्नाटा रहता है. यह जगह राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ही मौजूद है. इसी जगह पर चारों आरोपियों का शुक्रवार 6 दिसंबर 2019 की सुबह 3 से 6 बजे के बीच एनकाउंटर हुआ.