scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

जौनपुर: फावड़े से वार कर की मां की हत्या, घर में शव दफनाकर भाग गया बेटा

जौनपुर: फावड़े से वार कर की मां की हत्या, घर में शव दफनाकर भाग गया बेटा
  • 1/5
एक बेटे पर मां की हत्या कर शव को घर में दफनाने का आरोप लगा है. मामले का खुलासा तीन-चार दिन बाद तब हुआ जब घर से बदबू आने लगी. घर से निकल रही भयंकर बदबू की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब घटना का खुलासा किया तो लोग सन्न रह गए. यह घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की है.
जौनपुर: फावड़े से वार कर की मां की हत्या, घर में शव दफनाकर भाग गया बेटा
  • 2/5
जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव में रहने वाले एक बेटे पर आरोप है कि उसने अपनी मां की फावड़े से हत्या कर शव को घर में दफना दिया. 3 दिन बाद  जब युवक अपने घर आया तो दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर आकर शव को गड्ढे से निकलवाया और आरोपी लाल चंद्र पाल को हिरासत में ले लिया.
जौनपुर: फावड़े से वार कर की मां की हत्या, घर में शव दफनाकर भाग गया बेटा
  • 3/5
आरोपी पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा है जो एक साल पूर्व अपनी पत्नी से झगड़ा कर मुंबई से जौनपुर आकर अपनी मां के साथ रहने लगा था. ग्रामीणों के अनुसार मां और बेटे में आए दिन झगड़ा होता रहता था.

Advertisement
जौनपुर: फावड़े से वार कर की मां की हत्या, घर में शव दफनाकर भाग गया बेटा
  • 4/5
जौनपुर एएसपी ग्रामीण संजय राय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने रात में अपनी मां बागेसरा देवी की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी. शव को अपने ही घर के ही एक कमरे में दफना कर वह फरार हो गया था.
जौनपुर: फावड़े से वार कर की मां की हत्या, घर में शव दफनाकर भाग गया बेटा
  • 5/5
बुधवार देर रात युवक जब घर आया तो कमरे से दुर्गंध आने लगी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महिला के शव को गड्ढे से निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं, आरोपी लाल चंद्र पाल को हिरासत में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. 

Advertisement
Advertisement