scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

इस राजा ने जीप से तोड़ा था CM का हेलीकॉप्टर, फिर हुआ फेक एनकाउंटर

इस राजा ने जीप से तोड़ा था CM का हेलीकॉप्टर, फिर हुआ था फेक एनकाउंटर
  • 1/6
राजा मानसिंह हत्याकांड में शामिल 14 आरोपियों में से 11 को दोषी पाया गया है. जबकि, इस मामले में तीन आरोपियों को बरी कर दिया गया.  इन सभी 11 दोषियों की सजा पर फैसला बुधवार को सुनाया जाएगा. राजस्थान के इस बहुचर्चित 35 साल पुराने मुकदमे की सुनवाई के लिए राजा मानसिंह की बेटी दीपा सिंह, उनके पति विजय सिंह मथुरा कोर्ट पहुंचे थे.
इस राजा ने जीप से तोड़ा था CM का हेलीकॉप्टर, फिर हुआ था फेक एनकाउंटर
  • 2/6
21 फरवरी, 1985 को भरतपुर के राजा मान सिंह और दो अन्य लोगों की भरतपुर में पुलिस ने गोली मारकर हत्या की थी.  इस मामले में तत्कालीन सीओ कान सिंह भाटी, एसएचओ वीरेंद्र सिंह और अन्य को नामजद किया गया था. पुलिस ने मुठभेड़ की रिपोर्ट दर्ज की थी. लेकिन घटना की सीबीआई जांच हुई तब केस का आरोप पत्र सीबीआई ने जयपुर न्यायालय में दाखिल किया. इसके बाद साल 1990 से मथुरा कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई चल रही है.
इस राजा ने जीप से तोड़ा था CM का हेलीकॉप्टर, फिर हुआ था फेक एनकाउंटर
  • 3/6
राजा मान सिंह ने राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर का हेलीकॉप्टर जीप से टक्कर मारकर तोड़ दिया था. चुनावी माहौल के बीच मंच भी तोड़ दिया गया था. इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसके एक दिन बाद 21 फरवरी 1985 को डीग विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार राजा मान सिंह अपनी जीप लेकर चुनाव प्रचार के लिए लाल कुंडा के चुनाव कार्यालय से डीग थाने के सामने से निकले थे.
Advertisement
इस राजा ने जीप से तोड़ा था CM का हेलीकॉप्टर, फिर हुआ था फेक एनकाउंटर
  • 4/6
उस समय पुलिस ने उन्हें घेर कर फायरिंग की थी, जिसमें राजा मान सिंह के अलावा सुमेर सिंह और हरी सिंह की मौत हो गई थी. इस वारदात के बाद डीग थाना के एसएसओ वीरेंद्र सिंह ने राजा मान सिंह के दामाद विजय सिंह सिरोही के खिलाफ 21 फरवरी को धारा 307 का मामला दर्ज कराया था.
इस राजा ने जीप से तोड़ा था CM का हेलीकॉप्टर, फिर हुआ था फेक एनकाउंटर
  • 5/6
विजय सिंह को उसी रात जमानत मिल गई और 22 फरवरी को राजा मान सिंह का दाह संस्कार महल के अंदर  किया गया था. इसके बाद 23 फरवरी को विजय सिंह ने डीग थाने में राजा मान सिंह और दो अन्य की हत्या का मामला दर्ज कराया. इसमें सीओ कान सिंह भाटी, एसएचओ वीरेंद्र सिंह समेत 14 पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया था.
इस राजा ने जीप से तोड़ा था CM का हेलीकॉप्टर, फिर हुआ था फेक एनकाउंटर
  • 6/6
इस हाई-प्रोफाइल केस को जांच के लिए सीबीआई के हवाले कर दिया गया था. मामले की सुनवाई राजस्थान के बाहर मथुरा के न्यायालय में कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था. तब से इस मामले में अब तक करीब 78 बार गवाही हुई और अब आखिरकार इस मामले में फैसला आने वाला है.  हालांकि, अब तक तीन अभियुक्तों की मौत हो चुकी है और ज्यादातर की उम्र 80 के करीब है.
Advertisement
Advertisement