राजा मानसिंह हत्याकांड में शामिल 14 आरोपियों में से 11 को दोषी पाया गया है. जबकि, इस मामले में तीन आरोपियों को बरी कर दिया गया. इन सभी 11 दोषियों की सजा पर फैसला बुधवार को सुनाया जाएगा. राजस्थान के इस बहुचर्चित 35 साल पुराने मुकदमे की सुनवाई के लिए राजा मानसिंह की बेटी दीपा सिंह, उनके पति विजय सिंह मथुरा कोर्ट पहुंचे थे.