दरअसल अलीगढ़ के थाना क्वार्सी की पुलिस चौकी नगला पटवारी इलाका निवासी आमिर अपने परिवार के साथ रहता है. उसका आरोप है कि उसके भाई का मोबाइल कुछ लोगों ने चोरी कर लिया था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपी युवकों ने मोबाइल वापस करने का भरोसा दिलाया. दोनों पक्षों में मोबाइल को लेकर बातचीत हो रही थी. तभी किसी बात पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित पक्ष ने मारपीट करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस चौकी नगला पटवारी ले गए.
(Photo Aajtak)