दिल्ली के रहने वाले दो युवकों को इस काम के लिए रुपये दिए गए थे. उनसे शराब में जहर देकर हत्या करवाई थी. आरोपी ने भी कैमरे के सामने कबूला है कि उसने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए 50 हजार रुपये देकर उसके पति की हत्या करवाई थी.
पत्नी और प्रेमी ने मिलकर गगनदीप की हत्या इसलिए करवाई क्योंकि गगनदीप, दोनों के बीच में रोड़ा बन रहा था और अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से मिलने
से रोक रहा था. इसीलिए उन्होंने प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे गगनदीप की
हत्या पैसे देकर करवाई. जिन्होंने गगनदीप की हत्या की उनकी तलाश जारी है.