पश्चिम बंगाल में एक ऐसे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो आवारा जानवरों से रेप करता था. बताया जा रहा है आरोपी यह घिनौना काम तब करता था, जब उसकी पत्नी और बच्चे घर से बाहर जाते थे.
मिली जानकारी के अनुसार, लेक टाउन के पातिपुकुर इलाके में रहने वाले शख्स ने यह घिनौना काम तब किया जब उसकी पत्नी और 3 बच्चे बिहार में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे.
पुलिस ने बताया कि इस घटना के 3 चश्मदीद गवाह हैं, जो रात नौ बजे के करीब लेक टाउन क्रॉसिंग की तरफ जा रहे थे. उन्होंने देखा कि आरोपी कमलेश महतो एक कुत्ते को घसीटकर पेपर बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री के अंदर ले गया.
जैसे ही उसने युवकों को देखा तो उसने कुत्ते को छोड़ दिया. इसके बाद युवक पशु चिकित्सालय गए और कुत्ते का इलाज कराया. फिर पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने जब पूछताछ की तो कमलेश ने बताया कि अक्सर जब उसका परिवार बाहर होता है तो किसी आवारा जानवर को अपने कमरे में लाकर कुकृत्य करता है. आरोपी पर आईपीसी की धारा 377 के तहत मामला दर्ज हुआ है.