बुधवार को आरोपी आसिफ को गाजियाबाद पुलिस ने पूछताछ के बाद हत्या की सनसनीखेज साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, आसिफ को बदमाश से मिलवाने के संबंध में डॉक्टर रविंद्र व संदीप को क्लीनिक के पास से गिरफ्तार किया गया. बुधवार को तीनों को जेल भेजा गया है. दरअसल, जब पुलिस ने लूट के दौरान महिला की हत्या के मामले की जांच शुरू की. पुलिस को आरोपी पति पर शक हुआ.
वहां पास के सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपी रात करीब 9 बजे आसिफ के घर
की तरफ जाते दिखाई दिए और घर के अंदर बदमाशों के घुसने के बात भी सही नहीं
पाई गई थी. पूछताछ में हत्या से जुड़ा सच सामने आ गया. हालांकि, घटना में
शामिल हत्यारा सुनील अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.