scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

साली से थे अवैध संबंध, पति ने करा दिया पत्नी का कत्ल

साली से थे अवैध संबंध, पति ने करा दिया पत्नी का कत्ल
  • 1/9
द‍िल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पुलिस ने 12 जनवरी की रात को हुए समरीन हत्याकांड का खुलासा किया है. इस खुलासे में जो सामने आया वह बेहद चौंकाने वाला निकला क्योंकि समरीन की हत्या उसके पति आसिफ के द्वारा ही कराई गई थी. आसिफ ने इस पूरे मामले को डकैती का रूप दिया जिसमें बताया गया कि समरीन के द्वारा डकैती का विरोध किया गया तो इसलिए बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया गया.  इसके बाद से पुलिस इस पूरे मामले के खुलासे में जुटी हुई थी. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
साली से थे अवैध संबंध, पति ने करा दिया पत्नी का कत्ल
  • 2/9
पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि थाना लोनी ट्रोनिका सिटी इलाके में रहने वाले आसिफ के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसके घर पर हथियारबंद बदमाशों के द्वारा धावा बोला गया और लाखों का कैश  और ज्वैलरी लूट ली गई. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है.
साली से थे अवैध संबंध, पति ने करा दिया पत्नी का कत्ल
  • 3/9
उन्होंने बताया कि पुलिस उसी दिन से इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. बहरहाल, पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले का जो खुलासा किया तो सभी लोग दंग रह गए यानी इस पूरे मामले में  समरीन का पति ही उसका हत्यारा निकला जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आसिफ ने बताया कि यह वारदात डकैती की नहीं थी बल्कि प्लानिंग के तहत खुद आसिफ ने ही अपनी पत्नी को अवैध संबंधों के शक में मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आस‍िफ द्वारा इस घटना से पहले भी एक झोलाछाप डॉक्टर रविंद्र द्वारा अपनी पत्नी समरीन को जहर देकर मारने की भी कोशिश कर चुका है.
Advertisement
साली से थे अवैध संबंध, पति ने करा दिया पत्नी का कत्ल
  • 4/9
एसएसपी गाजियाबाद ने बताया कि पूछताछ में आसिफ ने बताया कि उसका अपनी साली से अवैध संबंध था. उसके साथ शादी करने के एवज में समरीन को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा गया था, जिसके लिए उसने एक डॉक्टर से मिलकर आसिफ द्वारा अपनी बीवी को जहर का इंजेक्शन लगाकर मौत के घाट उतारने वाली बात भी पुलिस को बताई.
साली से थे अवैध संबंध, पति ने करा दिया पत्नी का कत्ल
  • 5/9
डॉक्टर संदीप, जिसका लोनी में साईं क्लीनिक है, उससे भी मिलवाया. आसिफ ने इस काम के लिए इन दोनों को 30,000 रुपये बतौर एडवांस भी दिए जिससे दोनों कथित डॉक्टर मसूरी भी घूमने गए थे. जब दवाई देने पर समरीन की मृत्यु नहीं हुई तो दोनों डॉक्टरों ने आसिफ को अपने साले के साले सुनील शर्मा से म‍िलवाया जो कि बेहद अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. वह पहले भी जेल जा चुका है.

साली से थे अवैध संबंध, पति ने करा दिया पत्नी का कत्ल
  • 6/9
आस‍िफ ने मिलकर 2 लाख रुपये में समरीन की हत्या की योजना बनाई गई. जिसमें से लगभग 90 हजार रुपये आसिफ ने सुनील को धीरे-धीरे करके दिए थे. 9 जनवरी को आसिफ ने सुनील से मुलाकात की और पूरा प्लान समझाया.
साली से थे अवैध संबंध, पति ने करा दिया पत्नी का कत्ल
  • 7/9
मृतका के पति आसिफ के प्लान के मुताबिक 12 तारीख की रात को 9 बजे तीनों लोगों का आना तय हो गया. आसिफ ने बड़ा दरवाजा खुला रखा. मौका देखकर उनके  आते ही अपने नीचे वाले अंदर के कमरे में सुनील व दो अन्य लोगों को बैठा दिया और रात में सोने का बहाना कर अपने साले जुनैद का मोबाइल ले लिया और कहा क‍ि तुम लोग भी जल्दी सो जाओ, सुबह काम पर जाना है. इसके बाद कमरे का दरवाजा खोलकर बीच वाले कमरे में लेट गया और बाद में रात में 1 से 3 बजे के बीच में आसिफ ने सुनील में दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अपनी पत्नी समरीन की गला घोंटकर हत्या करवा दी.

साली से थे अवैध संबंध, पति ने करा दिया पत्नी का कत्ल
  • 8/9
इस बात का किसी को शक न हो तो आसिफ ने अपने हाथ-पैर बांधकर ऊपरी मंजिल पर ले जाने के लिए बदमाशों को कहा था. इससे ऊपर सो रहे साले को लगे कि वास्तव में ही बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. हत्या के बाद कहा कि 23 हजार रुपये और लगभग 70 से 75 हजार रुपये का हार अलमारी में रखा है जिसे तुम अपने से एक लाख रुपये में ले लो.
साली से थे अवैध संबंध, पति ने करा दिया पत्नी का कत्ल
  • 9/9
बुधवार को आरोपी आसिफ को गाजियाबाद पुलिस ने पूछताछ के बाद हत्या की सनसनीखेज साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, आसिफ को बदमाश से मिलवाने के संबंध में डॉक्टर रविंद्र व संदीप को क्लीनिक के पास से गिरफ्तार किया गया. बुधवार को  तीनों को जेल भेजा गया है. दरअसल, जब पुलिस ने लूट के दौरान महिला की हत्या के मामले की जांच शुरू की. पुलिस को आरोपी पति पर शक हुआ.


वहां पास के सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपी रात करीब 9 बजे आसिफ के घर की तरफ जाते दिखाई दिए और घर के अंदर बदमाशों के घुसने के बात भी सही नहीं पाई गई थी. पूछताछ में हत्या से जुड़ा सच सामने आ गया. हालांकि, घटना में शामिल हत्यारा सुनील अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement