scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

देश के सबसे बड़े अफीम तस्कर की हवेली हुई ध्वस्त, मलबा बन गया 'खजाना'

देश के सबसे बड़े अफीम तस्कर की हवेली हुई ध्वस्त, मलबा बन गया 'खजाना'
  • 1/10
प्रदेश में कमलनाथ सरकार के आते ही माफिया ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं उनका असर अब देखने को मिल रहा है. मंदसौर,  जो कि अफीम तस्करों और बड़े अपराधियों के नाम से जाना जाता है, यहां इन दिनों अपराधियों में खलबली मची हुई है. वजह है कमलनाथ का मिशन माफिया. एसपी मन्दसौर की मानें तो अब तक लगभग 60 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति नष्ट की गई है जो अफीम तस्करों, हत्यारों तथा देह व्यापार में लिप्त अपराधियों की थी. 
देश के सबसे बड़े अफीम तस्कर की हवेली हुई ध्वस्त, मलबा बन गया 'खजाना'
  • 2/10
मध्य प्रदेश के मंदसौर में ढहाई गई करोड़ों की आलीशान हवेली मंदसौर के कुख्यात अफीम तस्कर मोहम्मद शफी और उसके भाई अय्यूब की है. इतिहास उठा कर देखें तो मो. शफी वो अफीम तस्कर रहा है जिसने, दुनिया भर में मंदसौर की अफीम को मादक पदार्थ तस्करों तक पहुंचाया है.
देश के सबसे बड़े अफीम तस्कर की हवेली हुई ध्वस्त, मलबा बन गया 'खजाना'
  • 3/10
मुंबई के कुख्यात डॉन हाजी मस्तान और मंदसौर के मो. शफी यानी शफी सेठ के चर्चे आज भी अपराध की गलियों में अपना वजूद कायम किये हुए हैं. अफीम तस्कर शफी और उसके भाई अय्यूब पर मादक पदार्थो की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. कहने को मो. शफी फरार बताया जा रहा है, लेकिन इस फरारी के बावजूद उसने मंदसौर, इंदौर और कई अलग-अलग जगह अपनी करोड़ों की संपत्ति बना ली है.
Advertisement
देश के सबसे बड़े अफीम तस्कर की हवेली हुई ध्वस्त, मलबा बन गया 'खजाना'
  • 4/10
अब नई सरकार में जब कानून का डंडा चला तो इन तस्करों की जमीन खिसकने लगी है. मंदसौर पुलिस ने शफी सेठ और उसके भाई अय्यूब की आलीशान हवेली को मिट्टी में मिला दिया जिसमें विदेशों से लाकर महंगे आइटम सजा रखे थे लेकिन सब कुछ ही घंटों में खाक कर दिया गया.
देश के सबसे बड़े अफीम तस्कर की हवेली हुई ध्वस्त, मलबा बन गया 'खजाना'
  • 5/10
मंदसौर पुलिस ने ऑपरेशन माफिया के तहत कई मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सफेमा (Smugglers and Foreign Exchange Manipulators Act) की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी है. ऐसे कई अफीम तस्कर हैं जिन्होंने अफीम की तस्करी में करोड़ों की संपत्ति बनाई है. उन सबको भी चिन्हित करके कार्रवाई की जा रही है.
देश के सबसे बड़े अफीम तस्कर की हवेली हुई ध्वस्त, मलबा बन गया 'खजाना'
  • 6/10
साथ ही साथ मंदसौर पुलिस ने सुधाकर राव मराठा नाम के कुख्यात सुपारी किलर के ठिकानों को भी तोड़ना शुरू कर दिया है जिनमें मंदसौर घंटाघर पर स्थित अवैध कब्जे में बनाई गई लगभग 5 करोड़ की दुकान को मिट्टी में मिला दिया.
देश के सबसे बड़े अफीम तस्कर की हवेली हुई ध्वस्त, मलबा बन गया 'खजाना'
  • 7/10
आपको बता दें क‍ि सुधाकर राव मराठा हाल ही में इंदौर संदीप तेल हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है. सुधाकर ने मंदसौर में तथा आसपास के कई शहरों में अवैध रूप से अपनी संपत्ति बना ली थी. मंदसौर के कुख्यात अपराधी चुन्नू लाला, दीपक तंवर, विक्की तथा अन्य हिस्ट्रीशीटरों की अवैध संपत्तियों पर प्रशासन का बुल्डोजर बिना रुके चलता ही जा रहा है.
देश के सबसे बड़े अफीम तस्कर की हवेली हुई ध्वस्त, मलबा बन गया 'खजाना'
  • 8/10
मंदसौर एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मंदसौर के कुख्यात तस्कर मोहम्मद शफी तथा उसके भाई अय्यूब की अवैध संपत्तियों को तोड़ा जा रहा है. साथ ही साथ जिले में कई तस्करों और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसमें देह व्यापार के अड्डों से लेकर अफीम तस्करी अवैध जमीन पर कब्जे करने वाले तथा सुपारी लेकर हत्या करने वाले अपराधियों पर भी रासुका, सफेमा तथा पीटा एक्ट जैसी कार्रवाई की जा रही है.
देश के सबसे बड़े अफीम तस्कर की हवेली हुई ध्वस्त, मलबा बन गया 'खजाना'
  • 9/10
एसपी ने आगे बताया क‍ि हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मंदसौर का तस्कर मोहम्मद शफी मुंबई के डॉन हाजी मस्तान से संबंधित रहा है और इसी ने मंदसौर से मुंबई तक अफीम की सप्लाई का काम भी किया है. इनके द्वारा अवैध रूप से जो संपत्ति बनाई गई थी, उन सभी को तोड़ा जा रहा है और सख्त कार्रवाई की जा रही है.
Advertisement
देश के सबसे बड़े अफीम तस्कर की हवेली हुई ध्वस्त, मलबा बन गया 'खजाना'
  • 10/10
मंदसौर जिले में अफीम की तस्करी वर्षों से होती आ रही है जिसकी वजह से मादक पदार्थ तस्करों ने करोड़ों की संपत्तियां अवैध रूप से खड़ी कर रखी है. अभी तक इन सारे तस्करों  तथा अपराधियों पर कभी भी इतनी सख्त कार्रवाई नहीं हुई जो इन दिनों चल रही है. मंदसौर जिले के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. कई अपराधी जिला छोड़कर भाग चुके हैं. ऐसे में आम आदमी भी हैरत में है कि इतने बड़े-बड़े अपराधियों पर जो  प्रशासन इतने सालों से हाथ डालने में भी डरता था, वह आज इन बदमाशों की हुकूमत को बड़ी आसानी से मिट्टी में मिला रही है.
Advertisement
Advertisement