प्रदेश में कमलनाथ सरकार के आते ही माफिया ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं उनका असर अब देखने को मिल रहा है. मंदसौर, जो कि अफीम तस्करों और बड़े अपराधियों के नाम से जाना जाता है, यहां इन दिनों अपराधियों में खलबली मची हुई है. वजह है कमलनाथ का मिशन माफिया. एसपी मन्दसौर की मानें तो अब तक लगभग 60 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति नष्ट की गई है जो अफीम तस्करों, हत्यारों तथा देह व्यापार में लिप्त अपराधियों की थी.