मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस का काम आसान हो गया था और उसे अब इन जानकारियों की कड़ियां आपस में जोड़नी थी. इसके लिए पुलिस की सायबर सेल ने कॉल डिटेल, नेटवर्क और लोकेशन की डिटेल खंगाल कर अहम सुराग जुटा लिए. पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में जो जानकारी सामने आई वो बेहद चौंकाने वाली थी क्योंकि इस अपराध में सूत्रधार कोई और नहीं बल्कि खुद मृतक पंकज का पिता प्रवीण ही था. उसने ही अपने बेटे पंकज के मर्डर का कांट्रेक्ट सवा लाख रुपये में कुछ युवकों को दिया था.
तमाम सुराग मिलने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े सभी अभियुक्तों पर शिंकजा कसना शुरू किया. पुलिस की जांच में आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पंकज उसे धमकाता था और कई बार उसने गला दबाने की कोशिश भी की. आरोपी पिता ने इसके साथ ही इस वारदात में जुड़े अन्य 5 लोगों का नाम भी बता दिया.