एक ने चेन-अंगूठी बेची, दूसरे ने मोबाइल, तीसरे ने बाइक की जुगाड़ की और चौथे ने मर्डर की हामी भरी. इनकी दुश्मनी के कारण अलग-अलग थे, लेकिन इन सबका मकसद एक था. दो दुश्मनों को इन्होंने गोली से उड़ा भी दिया था और तीसरे को मारने की तैयारी थी, तभी वे पुलिस गिरफ्त में आ गए. यह सनसनीखेज मामला देश की राजधानी दिल्ली का है.