सोनीपत के गांव नाहरा में ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक प्रेमी-प्रेमिका ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया. इस बारे में जिसने भी सुना, उसके रोंगटे खड़े हो गए. 13 जून को जयसिंह नाम के व्यक्ति की मौत हुई थी. उसकी मौत के बाद उसका दाह-संस्कार कर दिया गया था. वहीं, उसकी तेरहवीं के दिन रिश्तेदार घर पर इकट्ठे हुए थे. उनमें से ही एक के हाथ जयसिंह की पत्नी रेखा का फोन हाथ लग गया. जब उसने फोन में देखा तो जो खुलासा हुआ, उसे देख वह दंग रह गई.