scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

बिना शादी के मां बनी 17 साल की लड़की, ऑपरेशन थिएटर में ही लगा ली फांसी

बिना शादी के मां बनी 17 साल की लड़की, ऑपरेशन थिएटर में ही लगा ली फांसी
  • 1/5
एक नाबालिग लड़की बिना शादी के ही मां बनी तो बच्चे को जन्म देने के बाद ऑपरेशन थियेटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि बच्चा स्वस्थ है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. यह सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है.
बिना शादी के मां बनी 17 साल की लड़की, ऑपरेशन थिएटर में ही लगा ली फांसी
  • 2/5
यह मामला रीवा मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर चाकघाट का है. मंगलवार रात को नाबालिग अकेली ही प्राइवेट नसिंग होम में पहुंची. डॉक्टर जब तक मामले को समझ पाते, लड़की को प्रसव पीड़ा हुई और नाबालिग लड़की ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया.
बिना शादी के मां बनी 17 साल की लड़की, ऑपरेशन थिएटर में ही लगा ली फांसी
  • 3/5
आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने लड़की को छोटे ऑपरेशन थिएटर जैसे लेबर रूम में शिफ्ट किया जहां देखरेख के लिए आया मौजूद थी. नाबालिग मां इस बात से शॉक्ड हो गई थी. उसने आया को पानी मंगवाने के बहाने बाहर भेजा और ऑपरेशन थिएटर के अंदर ही दरवाजा बंद कर दुपट्टे से फांसी लगा ली.
Advertisement
बिना शादी के मां बनी 17 साल की लड़की, ऑपरेशन थिएटर में ही लगा ली फांसी
  • 4/5
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों का पता लगाया और पंचनामा बनाकर बॉडी परिजनों को सौप दी. परिजनों को नाबालिग के गर्भवती होने का पता ही नहीं था.
बिना शादी के मां बनी 17 साल की लड़की, ऑपरेशन थिएटर में ही लगा ली फांसी
  • 5/5
बताया जा रहा है कि नाबालिग का संबंध गांव के एक युवक से था लेकिन घरवालों को इसकी खबर नहीं हुई. यह खुलासा होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़के की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी पर दुष्कर्म सहित अन्य मामले दर्ज होंगे.


Advertisement
Advertisement