आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने लड़की को छोटे ऑपरेशन थिएटर जैसे लेबर रूम में शिफ्ट किया जहां देखरेख के लिए आया मौजूद थी. नाबालिग मां इस बात से शॉक्ड हो गई थी. उसने आया को पानी मंगवाने के बहाने बाहर भेजा और ऑपरेशन थिएटर के अंदर ही दरवाजा बंद कर दुपट्टे से फांसी लगा ली.