बता दें, मथुरा के चौक बाजार में एक व्यापारी दीपक अग्रवाल के नौकर मनोज सैनी से बदमाशों ने 91 किलो चांदी से बने जेवरात से भरे बोरे को लूट लिया था. तीन बाइकों पर पांच बदमाशों ने मनोज सैनी से चांदी में रखी स्कूटी भी लूट ली थी. पुलिस ने रात भर चेकिंग के दौरान 14 घंटे में ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश अनिल, कृष्ण मुरारी शर्मा, आशु उर्फ आस मोहम्मद, पंकज शर्मा और अनुज हैं.
(Photo Aajtak)